झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धनबाद में बढ़ा चोरों का आतंक, पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र में एक साथ कई दुकानों में हुई चोरी - धनबाद में चोरी का मामला

धनबाद में लगभग 6 दुकानों में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. इस दौरान चोरों ने हजारों के सामान और नकदी पर अपना हाथ साफ किया है. बता दें कि पुलिस की गश्ती कम होने के कारण इलाके में चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं.

Robbery in shops in Dhanbad
धनबाद में चोरी

By

Published : Sep 15, 2020, 9:01 PM IST

धनबाद: कोयलांचल में लॉकडाउन के बाद से ही चोरी की घटनाओं में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है. जिले के शहरी इलाकों में लगातार मेडिकल दुकानों को निशाना बनाया जा रहा है इस पर पुलिस अंकुश लगाने में नाकामयाब दिख रही है. वहीं, अब ग्रामीण इलाके के पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र में 5 से अधिक दुकानों को निशाना बनाया गया है.

ये भी पढ़ें-झारखंडः कांग्रेस का 5 वर्षों का रहा है इतिहास, कभी उपचुनाव नहीं हारी है पार्टी

बता दें कि धनबाद के पूर्वी टुंडी स्थित फतेहपुर मोड़ में बीती रात चोरों ने जमकर तांडव मचाया और लगभग आधा दर्जन दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया और लगभग 25,000 की संपत्ति पर हाथ साफ किया और चलते बने. पुलिस को स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना दी बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रारंभिक जांच की और तमाम लोगों से लिखित शिकायत करने का आग्रह किया.

वहीं, एक भुक्तभोगी दुकानदार कमाल अंसारी ने बताया कि एक के बाद एक करके चोरों ने आधा दर्जन के करीब आसपास दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया और लगभग 25,000 का सामान और नकदी पर हाथ साफ कर चलते बने. देर रात पुलिस की ओर से गश्ती में ढिलाई बरती जाती है जिसकी वजह से इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. लोगों ने बताया कि कोरोना काल के बाद चोरी की घटना में वृद्धि हुई है. वहीं, पुलिस की गश्ती दल की ओर से पेट्रोलिंग कम कर दी गई है, जिस कारण इस प्रकार की घटना लगातार बढ़ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details