झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धनबाद: एक रात में दर्जनों दुकान में चोरों ने किया हाथ साफ, CCTV में कैद हुई वारदात - dhanbad baliyapur police

धनबाद के बलियापुर थाना क्षेत्र के कुसमाटांड़ मोड़ में बीती रात चोरों ने जमकर उत्पात मचाया. चोरों के द्वारा रात में एक दर्जन से अधिक दुकानों का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. चोरी की यह वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है.

Theft in many shops in Dhanbad
धनबाद में चोरी

By

Published : Jun 23, 2020, 11:24 AM IST

धनबाद: कुसमाटांड मोड़ में चोरों के दल ने बीती रात धावा बोला और यहां दर्जन भर से अधिक दुकानों के ताले तोड़कर हजारों की चोरी की. कुछ दुकानदार दुकान के आसपास ही रहते हैं. रात में ही जब वह उठे तो देखा की दुकानों का ताला टूटा हुआ है, जिसके बाद दुकानदारों ने स्थानीय मुखिया मधुसूदन मोदक को मामले की जानकारी दी. मुखिया के द्वारा बलियापुर थाना की पुलिस को सूचना दी गई.

देखिए पूरी खबर

पुलिस रात में ही मौके पर पहुंची और दुकानों की जांच पड़ताल की. इस दौरान कई दुकानों के ताले टूटे पाए गए. पुलिस रात में छानबीन के बाद वापस लौट गई. इधर, सुबह होने पर अन्य दुकानदार जब अपने दुकान पहुंचे तो उनकी दुकानों के ताले टूटे देखकर होश उड़ गए. स्थानीय मुखिया मधुसूदन मोदक का कहना है कि पिछले दो-तीन दिनों से पुलिस की गश्ती दल कुसमाटांड़ नहीं पहुंच रही है.

ये भी पढ़ें:सीएम हेमंत सोरेन का बाबूलाल मरांडी पर पलटवार, कहा- नया नया मुल्ला प्याज बहुत खाता है

मुखिया ने कहा कि यहां कई दुकानें हैं, जहां पिछले दिनों चोरी की घटना घटी थी. हालांकि, दुकानों में कितने की चोरी हुई है. इसका आकलन सही-सही अभी तक नहीं हो सका है. चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details