धनबाद: कोयलांचल में अपराधियों के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं. पिछले दिनों से लगातार एक तरफ जिले के व्यापारियों को धमकी भरे फोन आ रहे हैं, तो वहीं सरायढेला थाना क्षेत्र का है जहां बीती रात चोरों ने इंडियन ओवरसीज बैंक के खिड़की का ग्रिल काटकर चोरी का प्रयास किया गया. हालांकि चोर चोरी करने में सफल नहीं हो पाए.
इंडियन ओवरसीज बैंक में चोरी का प्रयास, मामले की जांच में जुटी पुलिस - धनबाद के बैंक में चोरी
धनबाद के इंडियन ओवरसीज बैंक में चोरी का प्रयास किया गया. बताया जा रहा कि चोरों ने बैंक की खिड़की का ग्रिल काटकर चोरी करने का प्रयास किया, लेकिन वो सफल नहीं हो सके.
![इंडियन ओवरसीज बैंक में चोरी का प्रयास, मामले की जांच में जुटी पुलिस Theft in Indian Overseas Bank in dhanbad](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5799908-thumbnail-3x2-chori.jpg)
बैंक में चोरी का प्रयास
देखें पूरी खबर
ये भी पढ़ें-क्लीनिक में नकली नोट का कारोबार, डॉक्टर छाप रहा था जाली करेंसी
घटना की सूचना मिलते ही सरायढेला थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तहकीकात में जुट गई है. वहीं बैंक मैनेजर ने इस मामले में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि बैंक में सीसीटीवी है लगे हुए हैं. जिसके आधार पर अपराधियों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है.
Last Updated : Jan 22, 2020, 5:07 PM IST