झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धनबादः BCCL कर्मी के घर में चोरी, हजारों नकदी समते जेवर पर चोरों ने किया हाथ साफ - झारखंड समाचार

धनबाद में चोर गिरोह ने उत्पात मचा रखा है. चोरों ने बीसीसीएल कर्मी के घर चोरी की, जिसमें चोर हजारों नगद के साथ सोने-चांदी के जेवर ले गए. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

बीसीसीएल कर्मी के घर चोरी

By

Published : Aug 5, 2019, 8:05 PM IST

धनबाद: जिले में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. चोर गिरोह पुलिस की लापरवाही से और भी ज्यादा सक्रिय हो गया है. वहीं बाघमारा के मुराईडीह के बीसीसीएल कॉलोनी में चोरी का मामला सामने आया है. जिसमें बीसीसीएल कर्मी बाबुधन राम के बंद क्वार्टर में चोरों ने सेंधमारी की. चोरों ने लगभग पचास हजार नकद और सोने-चांदी के गहनों पर अपना हाथ साफ किया.

बीसीसीएल कर्मी के घर चोरी

इस दौरान आवास में कोई मौजूद नहीं था, इसका फायदा उठाते हुए चोरों ने घर का ताला तोड़कर घटना को अंजाम दिया. इसकी सूचना जब पुलिस को दी गई तो मौके पर पहुंचकर उन्होंने कर्मी की पुत्री और पास-पड़ोस से पूछताछ की.

वहीं पड़ोस के युवक ने जानकारी दी कि पुलिस ने सुचना देने के बहुत देर बाद अपनी कार्रवाई शुरू की. उन्होंने बताया कि बाघमारा के बरोरा थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही है. ऐसे में पुलिस की लापरवाही लोगों पर भारी पड़ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details