धनबाद: कोयलांचल में चोरी की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है लेकिन इस पर लगाम लगाने में पुलिस पूरी तरह से असक्षम नजर आ रही है. ताजा मामला जिले धनसार थाना क्षेत्र के दुहाटांड वनकाली मंदिर के पास का है. बीती रात चोरों ने वनकाली मंदिर स्थित एक डिजिटल सेवा केंद्र को अपना निशाना बनाया. सेवा केंद्र का ताला तोड़कर हजारों रुपए की नकदी लेकर चोर फरार हो गए. यही नहीं जाते-जाते चोरों ने सेवा केंद्र को आग के हवाले कर दिया. गनीमत रही कि बारिश के कारण सेवा केंद्र को आग के कारण ज्यादा नुकसान नहीं हुआ.
धनबाद: डिजिटल सेवा केंद्र को चोरों ने बनाया निशाना, जाते-जाते किया आग के हवाले - धनबाद में चोरी की घटना
धनबाद के धनसार थाना क्षेत्र अंतर्गत देर रात चोरों ने एक डिजिटल सेवा केंद्र को अपना निशाना बनाया. जहां केंद्र का ताला तोड़कर हजारों रुपए की नकद राशि लेकर और आग लगाकर फरार हो गए.
ये भी देखें-झारखंड में कोरोना से संक्रमित हुए एक और विधायक, आजसू एमएलए लंबोदर महतो निकले कोरोना पॉजिटिव
डिजिटल सेवा के केंद्र के संचालक गौतम कुमार ने बताया कि वह सेवा केंद्र में ही जनरल स्टोर भी चलाता है. डिजिटल सेवा केंद्र के माध्यम से मनी ट्रासंफर का काम किया जाता है. सोमवार की सुबह स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना दी. सेवा केंद्र पहुंचने पर ताला टूटा हुआ पाया. गौतम ने बताया कि कुल 60 हजार की संपत्ति का चोरों ने नुकसान पहुचाया है. चोरों ने सीसीटीवी कैमरे को भी नुकसान पहुंचाया गया है. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.