झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धनबाद में तेजस्वी यादव ने की चुनावी सभा, कहा- भ्रष्टाचारियों की पार्टी है BJP

धनबाद के निरसा में बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक चुनावी सभाी को संबोधित किया. इस दौरान उनके निशाने पर बीजेपी रही, इसके साथ ही उन्होंने लोगों से जेएमएम प्रत्याशी अशोक मंडल को भारी मतों से जिताने की अपील की.

Tejashwi Yadav, तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव

By

Published : Dec 14, 2019, 8:16 PM IST

निरसा, धनबाद:झारखंड विधानसभा चुनाव के चौथे चरण का प्रचार के अंतिम दिन सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी. वहीं महागठबंधन के लिए वोट मांगने निरसा पहुंचे तेजस्वी यादव ने मैथन बीएसके कॉलेज मैदान में एक सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने राज्य और केंद्र सरकार को जम कर की खिंचाई की.

देखें पूरी खबर

भ्रष्टाचारियों की पार्टी है भाजपा
तेजस्वी यादव ने कहा कि राज्य सरकार कहती है यहां डबल इंजन की सरकार है. यहां भ्रष्टाचारियों का सरकार है. झारखंड बने 19 वर्ष हो गया जिसमें 16 वर्ष भाजपा ने शासन किया है. अब तक झारखंड में कोई विकास नहीं दिख रहा है, उन्होंने बताया कि भाजपा भ्रष्टाचारियों की पार्टी है और साजिश के तहत मेरे पिता लालू प्रसाद यादव को जेल में बंद रखा है.

ये भी पढ़ें-रांची से अगवा स्कूली छात्रा का नहीं मिला सुराग, पुलिस खंगाल रही CCTV फुटेज

जेएमएम प्रत्याशी को जिताने के अपील
तेजस्वी यादव ने जनता से अपील की इस बार झारखंड में गठबंधन की सरकार बनाएं और निरसा से झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी अशोक मंडल जी को भारी मतों से विजय बनाएं और गठबंधन की हाथों को मजबूत करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details