धनबाद: पिछले दिनों पीएमसीएच में भर्ती एक किशोरी से छत पर दुष्कर्म की घटना हुई थी. इस मामले में आरोपी होमगार्ड जवान को पुलिस ने जेल भेज दिया था. महिला थाना की पुलिस ने पीड़िता को लेकर परीक्षण पहचान परेड कराया. लेकिन पीड़िता होमगार्ड को पहचान नहीं सकी. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
दुष्कर्म मामले की आइओ सीमा किंडो ने पोक्सो के विशेष अदालत में परीक्षण पहचान परेड के लिए अर्जी लगाई थी. जिस पर अदालत ने पहचान परेड के लिए न्यायिक दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की. प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी के साथ पीड़िता को जेल के अंदर ले जाया गया. समान कदकाठी के दस लोगों के बीच आरोपी होमगार्ड जवान शंकर रॉय उर्फ चमक सिंह को भी खड़ा कराया गया. जेल से बाहर आने के बाद पुलिस ने पीड़िता से पूछताछ की.