झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

दुष्कर्म के आरोपी तांत्रिक ने खुद को बताया बेकसूर, छवि धूमिल करने वालों पर मानहानि का मुकदमा करने की कही बात - Jharkhand news

जोड़ापोखर थाना इलाके में रहने वाली एक महिला ने धनबाद व्यवहार न्यायलय में पांच लोगों पर दुष्कर्म की कोशिश की शिकायतवाद दाखिल. इसके बाद इस मामले में आरोपी तांत्रिक ने सफाई देते हुए कहा है कि उसे फंसाया जा रहा है. यही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि वे छवि छूमिल करने वालों पर मानहानि का मुकदमा करेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 21, 2022, 7:04 PM IST

Updated : Aug 21, 2022, 7:12 PM IST

धनबाद: जिले जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के रहने वाली एक महिला ने धनबाद व्यवहार न्यायालय में शिकायतवाद दाखिल कर दुष्कर्म की कोशिश का आरोप लगाया है. उसका कहना है कि झरिया के तांत्रिक चंदन शास्त्री (Tantric Chandan Shastri of Jharia) और पूर्व पार्षद सहित उसके सहयोगी ने उसके साथ दुष्कर्म और वीडियो बनाकर वायरल करने की की कोशिश की (Tantrik accused of rape). महिला ने ये भी आरोप लगाया है कि थाने में उसकी रिपोर्ट नहीं लिखा जा रही है. अब तांत्रिक चंदन शास्त्री ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को गलत बताया है, साथ ही कुछ लोगो के ऊपर द्वारा छवि धूमिल करने के लिए षड्यंत्र रचे जाने का आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें:तांत्रिक सहित चार लोगों ने की महिला से दुष्कर्म की कोशिश, पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार



तांत्रिक ने बताया कि जो आरोप उसके ऊपर लगाए जा रहा हैं, वह पूरी तरह से बेबुनियाद हैं और इस तरह का आरोप लगाकर उनकी छवि को धूमिल की जा रही है. तांत्रिक ने कहा कि जिस महिला ने उनपर आरोप लगाया है, उसे वह पहचानते तक नहीं हैं, कभी कोई बातचीत सामने से या फोन पर नहीं की है. चंदन शास्त्री ने प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग की है. उनका कहना है कि जांच के बाद पूरा मामला साफ हो जाएगा और षड्यंत्रकारी भी सामने आ जाएंगे. उन्होंने ये भी कहा कि षड्यंत्रकारियों के बेनकाब होने के बाद उनके ऊपर दो करोड़ की मानहानि का दावा करेंगे.

आरोपी तांत्रिक का बयान
जोरापोखर थाना क्षेत्र की एक महिला ने न्ययालय में याचिका दायर कर पांच लोगों पर रेप की कोशिश और अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने का आरोप लगया है. इनमें तांत्रिक चंदन शास्त्री, रंजन साव, पूर्व पार्षद अनूप साव और मनोज साव शामिल हैं. वहीं वहां के स्थानीय लोग भी तांत्रिक पर लगे आरोपों को गलत बता रहे हैं.
Last Updated : Aug 21, 2022, 7:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details