धनबादः चिरकुंडा नगर परिषद क्षेत्र में साफ सफाई का कार्य करने वाले करीब 65 सफाईकर्मियों को पिछले 2 माह से वेतन नहीं मिला है, जिसके कारण नाराज सफाईकर्मियों ने काम बंद कर हड़ताल किया है.
कोरोना संक्रमण काल में सफाईकर्मी जान की परवाह किए बगैर गली-मोहल्लों के साफ सफाई में जुटे हैं, लेकिन विडंबना है कि पिछले 2 महीनों से ऐसे कर्मियों को वेतन नहीं मिल पाया है. चिरकुंडा नगर परिषद क्षेत्र में साफ-सफाई का कार्य करने वाले करीब 65 सफाईकर्मियों को 2 माह से वेतन नहीं दिया गया है, जिसके बाद नाराज सफाईकर्मी कार्य बहिष्कार कर हड़ताल पर चले गए.
धनबादः 2 महीने से सफाईकर्मियों को नहीं मिला वेतन, प्रशासन के खिलाफ जताया आक्रोश
धनबाद के चिरकुंडा नगर परिषद क्षेत्र में साफ-सफाई का कार्य करने वाले करीब 65 सफाई कर्मियों को 2 महीने से वेतन नहीं मिला है. जिससे नाराज सफाईकर्मी कार्य बहिष्कार कर हड़ताल पर चले गए. हालांकि बाद में अधिकारियों के आश्वासन पर काम पर लौट गए.
ये भी पढ़ें-राज्य में मिले दो और कोरोना के पॉजिटिव मरीज, राज्य में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 127
सफाईकर्मियों का कहना था कि पिछले कई दिनों से 2 माह के बकाए वेतन की मांग कर रहे हैं, लेकिन उनकी मांगों पर विचार नहीं किया जा रहा है. सूचना मिलने के बाद कार्यपालक अधिकारी एमएन मंसूरी और नगर परिषद अध्यक्ष डब्ल्यू बाउरी ने नगर परिषद पहुंचकर सफाईकर्मियों का हाल जाना. कार्यपालक अधिकारी ने सफाईकर्मियों को बताया कि 1 माह के वेतन का भुगतान लगभग शुरू हो चुका है, दूसरे माह का भुगतान 15 अप्रैल तक कर दिया जाएगा. अधिकारी के इस बात पर सफाईकर्मी वापस कार्य पर लौट आए.