झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धनबाद: SSP आवास में कार्यरत होमगार्ड जवान की संदिग्ध मौत

धनबाद के एसएसपी आवास में कार्यरत एक होमगार्ड जवान का शव उसके घर में पड़ा मिला. परिजनों ने उसे आनन-फानन में पीएमसीएच ले गए. जहां अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

होमगार्ड जवान का शव

By

Published : Oct 21, 2019, 9:00 PM IST

धनबाद: जिले के लुबी सर्कुलर रोड स्थित वरीय अधीक्षक किशोर कौशल के आवासीय कार्यालय के गोपनीय शाखा में कार्यरत होमगार्ड जवान राजाराम महतो का शव उसके घर में पड़ा मिला. परिजनों ने उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. जहां से डॉक्टरों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया. इसके बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है.

देखें पूरी खबर

जानकारी के अनुसार राजाराम महतो का पूरा परिवार धनसार थाना क्षेत्र के मनाईटांड के रहने वाले हैं. राजाराम के पास दो आवास है, दोनों आवास आसपास ही है. रात के समय में खाना खाने के बाद वह दूसरे घर में सोने चला गया. सुबह होने पर जब उसके घर का दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई. परिजनों ने उसके घर का दरवाजा खुलवाने की कड़ी मशक्कत की. इसके बाद परिजनों ने सीढ़ी लगाकर छत के रास्ते घर में प्रवेश किया. घर में प्रवेश करने पर परिजनों के होश उड़ गए.

परिजनों ने सीढ़ी लगाकर छत के रास्ते घर में प्रवेश किया. घर में प्रवेश करने पर परिजनों के होश उड़ गए. राजाराम अपने घर में अचेत अवस्था में पढ़ा हुआ था. परिजनों ने आनन-फानन में उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. जहां से डॉक्टरों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया. पीएमसीएच में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ये भी देखें-बीएड के छात्रों का BBMKU में विरोध प्रदर्शन, फीस बढ़ाने को लेकर जताया आक्रोश

वहीं, जिले के एसएसपी किशोर कौशल ने फोन पर हुई बातचीत में कहा कि राजा राम लंबे समय से पुलिस अधीक्षक के गोपनीय शाखा में कार्यरत था. उसके मनाईटांड़ स्थित घर पर आज उसकी मौत हुई है. फिलहाल, पुलिस ने राजाराम के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details