झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धनबाद: BBMKU के कुलपति का फूंका पुतला, छात्र नेता पर दर्ज FIR वापस लेने की मांग - मार्क्सवादी छात्र फेडरेशन

धनबाद में मार्क्सवादी छात्र फेडरेशन के छात्रों ने रणधीर वर्मा चौक पर बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के कुलपति का पुतला जलाया. इस मामले में छात्रों का कहना है कि कुलपति ने उनके खिलाफ गलत प्राथमिकी दर्ज कराई है.

Marxist Student Federation burnt effigy of BBMKU Vice Chancellor in Dhanbad
Marxist Student Federation burnt effigy of BBMKU Vice Chancellor in Dhanbad

By

Published : Oct 3, 2020, 7:06 PM IST

धनबादःमार्क्सवादी छात्र फेडरेशन के छात्रों ने जिले के रणधीर वर्मा चौक पर बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अंजनी कुमार श्रीवास्तव का पुतला फूंका. पुतला फूंक रहे छात्रों ने गलत प्राथमिकी दर्ज कराने का आरोप कुलपति पर लगाया है. छात्रों के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को वापस लेने की मांग फेडरेशन ने की है.

ये भी पढ़ें-9 अक्टूबर तक कांग्रेस बेरमो उम्मीदवार के नाम की कर सकती है घोषणा, बड़ी मार्जिन से जीत की है तैयारी

फेडरेशन के छात्र नेता सूरज सिंह ने कहा कि कुलपति ने राष्ट्रध्वज को अपमानित करने का काम किया है, जिसका विरोध करने पर छात्रों पर मुकदमा किया गया है. उन्होंने कहा कि बीबीएमकेयू में राष्ट्रीय ध्वज को ऐसे स्थान पर फेंक दिया गया है जिसे बताया नहीं जा सकता है. वहीं, मासस छात्र नेता के विरोध करने पर उनके खिलाफ कुलपति ने उल्टा प्राथमिकी दर्ज करा दी है. प्राथमिकी वापस लेने की मांग फेडरेशन ने की है और मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी फेडरेशन ने दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details