धनबाद:जिले के जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के जीतपुर भूतगड़िया बस्ती के रहने वाले बीसीसीएल कर्मी अनांद महतो के 17 साल के बेटे तपन महतो का शव उनके अपने ही बगीचे में एक पेड़ से लटका हुआ मिला है. तपन आरएसपी कॉलेज में इंटर का छात्र था. परिजनों की नजर जैसे ही पन के पेड़ से लटके हुए शव पर पड़ी उन्होंने उसे नीचे उतारा और मामले की सूचना जोड़ापोखर थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पेड़ से लटका मिला छात्र का शव, हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस - Jharkhand news
धनबाद में एक इंटर के छात्र का शव बगीचे में पेड़ मे फांसी के फंदे से लटका हुआ पाया गया है. परिजनों को आशंका है कि हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया गया. इस मामले में पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों बिंदुओं पर जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें:धनबाद में अपराधियों का तांडव, सरेआम रेलवे ठेकेदार को दौड़ा-दौड़ाकर मारी गोली, इलाज के दौरान हुई मौत
तपन के परिजनों का कहना है कि वह शुक्रवार रात से ही लापाता था. परिजनों ने ये भी बताया कि तपन कम उम्र में ही नशे का आदि हो चुका था. नशे की लत के कारण वह अक्सर रात को काफी लेट से ही घर आया करता था. शुक्रवार को वह शाम को घर से निकला था लेकिन पूरी रात वह घर लौटकर नहीं आया. सुबह परिजनों में बगीचे में उसका शव पेड़ से लटका देखा और शव को नीचे उतार कर पुलिस को सूचना दी.
मृतक के परिजनों को संदेह है कि उसकी हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया गया है. पुलिस इस मामले में हत्या है या आत्महत्या जांच पड़ताल में जुटी है. हालांकि पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने का इंतजार कर रहे हैं और उसके आने के बाद ही सच्चाई का पता चल सकेगा.