झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जाको राखे साईंया, मार सके ना कोई! अनियंत्रित हाइवा के नीचे आया छात्र, बची जान - धनबाद के पुटकी में हाइवा की चपेट में आया छात्र

धनबाद पुटकी के भागाबांध मेन रोड पर एक साइकिल सवार छात्र बेकाबू हाइवा की चपेट में आ गया, लेकिन गनीमत रही कि वह बच गया. पुलिस के द्वारा छात्र को हाइवा के नीचे से निकाल लिया गया है.

student alive after major truck accident in dhanbad
हाइवा की चपेट में छात्र

By

Published : Aug 6, 2020, 5:55 PM IST

धनबाद: जाको राखे साईंया, मार सके न कोई. आज यह कहावत जिले के पुटकी में चरितार्थ हुई है. पुटकी के भागाबांध मेन रोड पर एक साइकिल सवार छात्र बेकाबू हाइवा की चपेट में आ गया, लेकिन गनीमत रही कि वह बच गया. पुलिस के द्वारा छात्र को हाइवा के नीचे से निकाल लिया गया है. छात्र को हल्की चोटें आई हैं, जिसे निजी अस्पताल में इलाज के बाद घर भेज दिया गया है.

देखिए पूरी खबर

जानकारी के अनुसार, हाइवा को एक ट्रक ओवरटेक कर रहा था. सिंगल रोड होने के कारण तेज रफ्तार हाइवा अनियंत्रित हो गया और बगल के नाले में पलट गया. इस दौरान साइकिल सवार सचिन हाइवा की चपेट में आ गया. सचिन को हाइवा के नीचे से पुलिस एवं स्थानीय द्वारा निकाला गया. उसे एक स्थानीय निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे घर भेज दिया गया. इधर, हाइवा का ड्राइवर भी घायल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details