झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

DRM ऑफिस के सामने धरना पर बैठे रांगाटांड़ बस्ती के लोग, रेलवे की कार्रवाई का विरोध - etv bharat news

रेल प्रशासन की कार्रवाई के विरोध में रांगाटांड रेलवे कॉलोनी में रह रहे लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. लोगों ने रांगाटांड के पास सड़क जाम कर धरना पर बैठ गए. पुलिस द्वारा सड़क जाम हटाए जाने के बाद लोगों ने डीआरएम कार्यालय के सामने जाकर धरना दे दिया.

DRM ऑफिस के सामने लोगों का धरना

By

Published : Jul 12, 2019, 12:46 PM IST

धनबाद: पिछले दिनों DRM द्वारा रांगाटांड़ रेलवे कॉलोनी का निरीक्षण किया गया था. जिसके बाद डीआरएम ने कॉलोनी से अवैध कब्जा को हटाने का निर्देश दिया था. इस मामले को लेकर कॉलोनी में अवैध रुप से रह रहे लोगों ने DRM कार्यालय के सामने धरना दे दिया.

वीडियो में देखें पूरी खबर

आक्रोशित लोगों ने पहले रांगाटांड के समीप सड़क जाम कर रखा था. सूचना मिलने पर डीएसपी मुकेश कुमार फौरन मौके पर पहुंचे. उन्होंने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम हटवाया. इसके बाद गुस्साए लोग सीधा डीआरएम कार्यालय पहुंच गए. वहां मुख्य गेट पर लोग धरने पर बैठ गए.

वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग

स्थानीय लोगों का कहना है कि बिना नोटिस दिए ही इस बारिश के मौसम में उन्हें हटाया जा रहा है. ऐसे में वो कहां जाएंगे. लोगों ने स्थान को छोड़ने के लिए थोड़ा समय देने या वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग रेल प्रशासन से की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details