धनबाद: जिले के अनुमंडल दंडाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने हटिया मोड़ से पीके रॉय कॉलेज तक सड़क के दोनों किनारे से 29 नवंबर तक अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया है. एसडीएम ने बताया कि दोनों सड़क पर बड़े पैमाने पर लोगों ने अस्थाई शेड, दुकान, स्टॉल इत्यादि का निर्माण कर सड़क का अतिक्रमण किया है. इस कारण सड़क पर हमेशा यातायात और जाम की समस्या उत्पन्न होती है, जिससे आम लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.
धनबाद: अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन के सख्त निर्देश, यातायात में हो रही परेशानी - धनबाद में अतिक्रमण हटाने की खबर
धनबाद प्रशासन ने हीरापुर इलाके में एसडीएम आवास और पीके राय कॉलेज मार्ग पर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अतिक्रमण न हटाने पर कार्रवाई की जाएगी, जिसके बाद लोगों में आक्रोशित है.
ये भी पढ़े-जंगलों और प्राकृतिक संपदा को माफिया से बचाने की जरूरत: द्रौपदी मुर्मू
उन्होंने बताया कि अतिक्रमण हटाने के लिए 29 नवंबर तक समय दिया है. इसके लिए जिला जनसंपर्क कार्यालय ने दोनों सड़क पर प्रचार प्रसार किया. 29 नवंबर के बाद जिला प्रशासन सख्त कार्रवाई कर अतिक्रमण को हटाएगा. इस कार्रवाई में क्षतिपूर्ति के लिए जिला प्रशासन जिम्मेवार नहीं होगा. हालांकि जिला प्रशासन के इस फरमान के बाद फुटपाथ पर दुकान चला रहे लोगों में काफी रोष है. उन्होंने कहा कि कोरोना का हर काल में काफी दिनों तक दुकान बंद रही और जिला प्रशासन ने अब इस प्रकार के फरमान से हमें कुछ समझ में नहीं आ रहा है.