झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

5 सूत्री मांगों को लेकर स्टेशन मास्टरों ने डीआरएम कार्यालय के पास दिया धरना, मांग नहीं मानने पर आंदोलन की चेतावनी - स्टेशन मास्टरों का धरना

धनबाद में स्टेशन मास्टर एसोसिएशन धनबाद मंडल के बैनर तले धनबाद डीआरएम कार्यालय के पास धरना प्रदर्शन किया. स्टेशन मास्टर एसोसिएशन ने अपनी 5 सूत्री मांगों को लेकर धरना दिया.

Station master protests
स्टेशन मास्टर एसोसिएशन धनबाद

By

Published : Dec 4, 2020, 10:29 PM IST

धनबाद: ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन धनबाद मंडल (पूर्व मध्य रेल) के बैनर तले धनबाद डीआरएम कार्यालय के पास धरना प्रदर्शन किया गया. स्टेशन मास्टर एसोसिएशन ने अपनी 5 सूत्री मांगों को लेकर धरना दिया.

ये भी पढे़ं:गढ़वा में रिश्वतखोर पंचायत सचिव गिरफ्तार, घूस लेते एसीबी ने रंगे हाथ पकड़ा

इनकी मुख्य मांगे हैं नाइट ड्यूटी एलाउंस सीलिंग लिमिट को वापस लो, सभी फ्रंटलाइन स्टाफ को 50 लाख का बीमा दो, रेल बेचने की योजना बंद करो, पुरानी पेंशन नीति लागू करो, जीपी 54000 एमएसईबी स्टेशन मास्टर को जल्द लागू किया जाए. इन मांगों को लेकर अब स्टेशन मास्टर सरकार से आर-पार लड़ाई के मूड में है. इनका कहना है कि नाइट ड्यूटी एलाउंस लिमिट सहित सभी मांगें पूरी की जाए. हम लोग नाइट ड्यूटी करते हैं, लेकिन उसका लाभ नहीं मिलता है. इसलिए बाध्य होकर हम लोगों को आंदोलन का रुख अपनाना पड़ा कहा. उन्होंने कहा कि अगर हमारी मांगें पूरी नहीं होती है तो ऑल इंडिया में रेल यूनियनों के बैनर तले धरना प्रदर्शन कर या और कोई कदम उठाना पड़े उसे भी उठाएंगे और अपनी वाजिब मांग को लेकर रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details