धनबाद: जिला के सुदामडीह थाना क्षेत्र से अपह्रत नाबालिग लड़की का न्यायालय में 164 के तहत बयान दर्ज कराया गया है. सुदामडीह के रिवर साइड स्थित उसके प्रेमी युवक मन्नू कुमार के घर से नाबालिग लड़की को पुलिस ने बरामद किया था. पुलिस ने आरोपी युवक को जेल भेज दिया है.
164 के तहत अगवा नाबालिग लड़की का दर्ज कराया बयान, आरोपी को भेजा जेल - धनबाद में अपहृत नाबालिग लड़की का 164 का बयान दर्ज
धनबाद के सुदामडीह थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की का अपहरण का मामला सामने आया है. इसमें पुलिस ने धारा 164 के तहत नाबालिग लड़की का बयान दर्ज कराया गया. जिसके बाद आरोपी को जेल भेज दिया.
![164 के तहत अगवा नाबालिग लड़की का दर्ज कराया बयान, आरोपी को भेजा जेल statement of abducted minor girl recorded under 164 in dhanbad](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9958468-617-9958468-1608559077860.jpg)
ये भी पढ़े-बढ़ती ठंड से कोरोना को लेकर बढ़ी लोगों की चिंता, इन उपायों से कर सकते हैं बचाव
क्या है पूरा मामला
16 दिसंबर की शाम नाबालिग लड़की अपने घर से बाजार सामान लाने के लिए गई थी. देर शाम जब वह घर नहीं लौटी तो परिजनों ने काफी खोजबीन की. लकड़ी का कहीं अता पता नहीं चला. जिसके बाद परिजनों ने 17 दिसंबर को स्थानीय थाना में मन्नू धोबी और रंजीत कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई. अपनी प्राथमिकी में बताया कि शादी का प्रलोभन देकर लड़की को बहला फुसला कर अपहरण किया है. बताया जा रहा है कि दोनों ने शादी रचा ली थी. शिकायत मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर नाबालिग लड़की का एसएनएमएमसीएच में मेडिकल भी कराया गया था.