धनबाद: गांजा तस्करी मामले में ईसीएलकर्मी चिरंजीत घोष को जेल भेजे जाने के मामले में सीआईडी की टीम ने शनिवार दूसरे दिन तीनों आरोपियों सहित कोयला तस्कर से भी पूछताछ की. इस दौरान सीआईडी एडीजी अनिल पाल्टा ने कहा की जिले के वरीय पुलिस अधिकारियों से भी इस मामले में पूछताछ की जाएगी. तीनों आरोपियों सहित कोयला तस्कर से पूछताछ पूरी कर ली गई है. कोयला तस्कर ही गांजा तस्करी को प्लांट किए थे.
जानकारी देते सीआईडी एडीजी अनिल पाल्टा रविवार को जेल भेजा जाएगा
एडीजी अनिल पाल्टा ने जेल में बंद तीनों आरोपी नीरज तिवारी, रवि ठाकुर और सुनील कुमार चौधरी से पूछताछ की. इसके साथ ही कोयला तस्कर राजीव राय से भी अनिल पाल्टा ने पूछताछ की है. रिमांड के दूसरे दिन प्रक्रिया पूरी होने के बाद इन तीनों आरोपियों को रविवार को जेल भेज दिया जाएगा. अनिल पाल्टा ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि अब इसके बाद जिले के एसएसपी किशोर कौशल से पूछताछ की जाएगी.
ये भी पढ़ें-गिरिडीह: कोरोना वायरस की चपेट में दोबारा आया युवक, 13 दिनों के लिए गांव में लगा कर्फ्यू
बंगाल के एसडीपीओ मिथुन डे से भी सीआईडी पूछताछ करेगी
अनिल पाल्टा ने कहा कि इसके साथ ही कुछ और अन्य पुलिस के अधिकारियों से भी पूछताछ की जाएगी. बंगाल के एसडीपीओ मिथुन डे से भी सीआईडी पूछताछ करेगी. उन्होंने कहा कि चिरंजित घोष की पत्नी से भी पुलिस पूछताछ करेगी. इन तमाम जांच पड़ताल के बाद ही पुलिस, सीआईडी चार-पांच महीने में कोर्ट में चार्जशीट फाइल करेगी.
ये भी पढ़ें-हत्या के आरोपी के घर में ग्रामीणों ने लगाई आग, पुलिस की तत्परता से बची 8 की जान
मामले की सीआईडी जांच
बता दें कि 25 अगस्त 2019 को निरसा पुलिस ने एक गाड़ी से 39 किलो गांजा बरामद किया था. इस मामले में ईसीएल कोलकर्मी चिरंजीत घोष को गिरफ्तार कर निरसा पुलिस ने जेल भेज दिया था. 27 दिनों बाद तथ्यों की भूल बताते हुए पुलिस ने न्यायालय को डायरी सौंपी थी. जिसके बाद चिरंजीत जेल से छुटकर बाहर आया था. इस पूरे प्रकरण में धनबाद के तत्कालीन एसएसपी किशोर कौशल, एसडीपीओ विजय कुमार कुशवाहा, निरसा के पूर्व थाना प्रभारी उमेश सिंह की भूमिका की जांच की जा रही है. डीआईजी प्रभात कुमार, निरसा थाना प्रभारी को इस मामले में पहले ही सस्पेंड किया जा चुका है. इसके साथ ही प्रभात कुमार एसडीपीओ को शोकॉज नोटिस भी भेजा गया था. इस मामले की अब सीआईडी जांच चल रही है.