धनबाद: कोयलांचल धनबाद की पहचान देश की कोयला राजधानी के रूप में होती है लेकिन यह कोयले की काली कमाई के लिए भी जाना जाता है. जिले के थाना प्रभारी का कोयला चोर के साथ बात करता हुआ एक ऑडियो वायरल हुआ है. जिसकी जांच का आदेश धनबाद एसएसपी ने दिया है.
जानकारी के अनुसार जिले के लोयाबाद थाना प्रभारी का कोयला चोर के साथ बात करता हुआ एक ऑडियो वायरल हुआ है. जहां इन दिनों कोयला चोरी की बात सामने आ रही है. लोयाबाद थाना क्षेत्र में इन दिनों कोयले का काला खेल बदस्तूर जारी है. सिर्फ लोयाबाद इलाके में ही नहीं जीटी रोड इलाके के गोविंदपुर, बरवाअड्डा, राजगंज, तोपचांची और बलियापुर थाना क्षेत्र में भी यह काला कारोबार धड़ल्ले से जारी है.