धनबाद: अपराध पर लगाम लगाने को लेकर एसएसपी और सिटी एसपी अपने पूरे लाव लश्कर के साथ गुरुवार को सड़कों पर निकले. जिले के भीड़भाड़ वाले इलाके कहे जाने वाले बरटांड़, बैंक मोड़, मटकुरिया चेकपोस्ट आदि जगहों का एसएसपी ने दौरा किया. उन्होंने कहा कि हर हाल में अपराधियों पर नकेल कसी जाएगी.
लॉकडाउन के बाद धनबाद में अपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी देखी जा रही है. जिसको लेकर धनबाद के नए एसएसपी असीम विक्रांत मिंज भी अब नए तेवर में दिख रहे हैं. बीते गुरुवार को ही धनबाद पुलिस को चर्चित भाजपा नेता सतीश सिंह हत्याकांड में सफलता मिली है. वहीं, अब पुलिस ने अपराधियों पर नकेल कसने की बात कही है. धनबाद एसपी असीम विक्रांत मिंज, सिटी एसपी रामकुमार, ट्रैफिक डीएसपी, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर सहित पूरे लाव लश्कर के साथ पुलिस ने बरटांड़ स्थित सिटी सेंटर मोड़, श्रमिक चौक, बैंक मोड़, धनसार मोड़, मटकुरिया चेकपोस्ट आदि चौक-चौराहों का भ्रमण किया और पदाधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश दिए गए.