धनबाद: कोरोना वायरस के कहर के कारण घोषित लॉकडाउन के बाद जहां-तहां फंसे प्रवासी श्रमिकों को स्पेशल ट्रेनों के जरिए लाने का सिलसिला लगातार जारी है और इसी कड़ी में सोमवार को बेंगलुरू से 1303 प्रवासी श्रमिकों को लेकर स्पेशल ट्रेन धनबाद पहुंची.
फूल देकर किया गया स्वागत
धनबाद के 81 सहित झारखंड के विभिन्न जिलों के 1303 प्रवासी श्रमिकों को लेकर बेंगलुरू से विशेष ट्रेन संख्या 06271 सोमवार की सुबह 6 बजे धनबाद पहुंची. 24 बोगियों वाली विशेष ट्रेन में धनबाद, पलामू, गिरिडीह, लोहरदगा, गढ़वा सहित झारखंड के विभिन्न जिलों के 1303 प्रवासी श्रमिक और ओडिशा के सुंदरगढ़ का एक प्रवासी श्रमिक धनबाद पहुंचा.इस ट्रेन से कुछ वैसे भी श्रमिक धनबाद पहुंचे जिन्होंने कर्नाटक से साइकिल चलाकर झारखंड लौटाने की ठानी थी.इन श्रमिकों को जब जानकारी मिली कि बंगलुरू से विशेष ट्रेन झारखंड जाने वाली है तो उन्होंने अपना विचार बदल दिया और साइकिल के बजाय ट्रेन से झारखंड लौटने का निर्णय किया.
उपायुक्त अमित कुमार के निर्देश पर प्रवासी श्रमिकों को सबसे आगे और सबसे पीछे वाली एक साथ 2-2 बोगियों से शारीरिक दूरी बनाकर प्लेटफार्म पर उतारा गया.स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा थर्मल स्क्रीनिंग की गई.सेनेटाइजर से हैंडवॉश कराया गया इसके बाद सभी को मास्क और फूल देकर स्वागत किया गया. इसके बाद उन्हें फूड पैकेट और पानी की बोचल देकर संबंधित जिलों के बसों में बैठाया गया.
यहां के प्रवासी श्रमिक पहुंचे धनबाद