झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

तेलंगाना से 1,363 प्रवासी श्रमिकों को लेकर धनबाद पहुंची स्पेशल ट्रेन, सबको भेजा गया गृह जिला - Migrant worker reached Dhanbad from Telangana

राज्य और केंद्र सरकार लगातार प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने में लगी हुई है. इस कड़ी में तेलंगाना से 1,363 मजदूर स्पेशल ट्रेन से धनबाद पहुंचे.

Special train carrying 1363 migrant
प्रवासी श्रमिकों को लेकर पहुंची स्पेशल ट्रेन

By

Published : May 16, 2020, 11:36 AM IST

धनबाद: कोयलांचल धनबाद में लॉकडाउन के कारण फंसे प्रवासी मजदूरों को लाने का सिलसिला लगातार जारी है. शनिवार को तेलंगाना से 1,363 प्रवासी श्रमिकों को लेकर स्पेशल ट्रेन सुबह धनबाद पहुंची.

धनबाद के 142 और झारखंड के गिरिडीह, बोकारो, हजारीबाग, दुमका सहित अन्य जिलों के 1,363 प्रवासी मजदूरों को लेकर 24 बोगियों वाली स्पेशल ट्रेन संख्या 07622 बोलारम (तेलंगाना) से धनबाद पहुंची.

थर्मल स्क्रीनिंग और हैंड सेनिटाइज

उपायुक्त अमित कुमार के निर्देशानुसार प्रवासी श्रमिकों को सबसे आगे और सबसे पीछे की बोगी से प्लेटफॉर्म पर उतारा गया. ट्रेन से उतरते ही उनके बीच शारीरिक दूरी का पालन करते हुए एक-एक श्रमिक को कतारबद्ध तरीके से बाहर निकाला गया. प्लेटफार्म से बाहर आने वाले श्रमिकों की सबसे पहले स्वास्थ्य विभाग की टीम ने थर्मल स्क्रीनिंग की.

1505 प्रवासी श्रमिक पहुंचे अपने घर

झारखंड में उनका स्वागत करते हुए गुलाब फूल दिया गया. अंत में अल्पाहार और पानी देकर प्रवासी श्रमिकों को उनके संबंधित जिले की बस में बैठाया गया. श्रमिकों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन ने 49 बड़ी बस, 9 छोटी बस तथा 7 छोटे वाहन का प्रबंध किया. ट्रेन से आए धनबाद के 142 और झारखंड के विभिन्न जिलों के 1363 प्रवासी श्रमिक बोलारम से पहुंची स्पेशल ट्रेन संख्या 07622 में धनबाद सहित झारखंड के विभिन्न जिलों के 1505 प्रवासी श्रमिक पहुंचे.

ये भी पढ़ें-आवश्यक वस्तु अधिनियम में होगा संशोधन, अनाज, खाद्य तेल, दालों को कानूनी शिकंजे से मुक्त करेगी सरकार

ट्रेन में धनबाद के 142, बोकारो के 132, चतरा के 4, देवघर के 56, दुमका के 89, पूर्वी सिंहभूम के 20, गढ़वा के 16, गिरिडीह के 441, गोड्डा के 211, गुमला के 9, हजारीबाग के 120, जामताड़ा के 75, खूंटी के 4, कोडरमा के 33, लातेहार के 23, लोहरदगा के 11, पाकुड़ के 48, पलामू के 23, रामगढ़ के 7, रांची के 11, साहेबगंज के 18, सरायकेला खरसावां का 1, सिमडेगा के 4 तथा पश्चिम सिंहभूम के 7 प्रवासी श्रमिक धनबाद पहुंचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details