झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धनबाद का शक्ति मंदिर: अखंड ज्योति के दर्शन मात्र पूरी होती हैं मनोकामनाएं, नवरात्र में पूजा का है खास महत्व

धनबाद में जोड़ाफाटक के पास मौजूद शक्ति मंदिर (Shakti temple of Dhanbad) में नवरात्र पर भक्तों की भीड़ उमड़ती है. मान्यता है कि यहां के अखंड ज्योति के दर्शन मात्र से ही लोगों की मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं.

Shakti temple of Dhanbad
Shakti temple of Dhanbad

By

Published : Sep 28, 2022, 8:34 PM IST

धनबाद: शहर के जोड़ाफाटक स्थित शक्ति मंदिर में नवरात्र के मौके पर माता रानी की पूजा अर्चना बड़े ही धूमधाम से की जा रही है (Shakti temple of Dhanbad). पिछले 20 सालों में ज्वाला मां से लाई गई ज्योति यहां अनवरत जल रही है. मान्यता है कि ज्योति के दर्शन मात्र से ही यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की मनोकामनाएं पूर्ण होती है.

ये भी पढ़ें:Positive News: नवरात्रि में पिता के लिए जीवनदाता बनी बेटी, लीवर डोनेट करके बचाई जान



नवरात्रि पर शक्ति मंदिर में भक्तों की श्रद्धा उमड़ती है. दो साल के प्रतिबंध के बाद इस साल भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. हालांकि बारिश की वजह से थोड़ी भीड़ कम है लेकिन, भक्तों का उत्साह चरम पर देखने को मिल रहा है. इस वर्ष माता के दरबार को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. माता के दरबार को नौ दिन के नवरात्र पर नौ तरह के फलों से सजाया गया है. इस सजावट से मंदिर परिसर की दिव्यता और भी बढ़ गई है. अगर शक्ति मंदिर की खासियत की बात करें तो पिछले 20 वर्षों से लगातार ज्योति जल रही है. ज्योति के दर्शन के लिए लोग दूर दूर से पहुंचते हैं. ऐसा कहा जाता है कि ज्योति के दर्शन मात्र से ही भक्तों की मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं. साल 1989 में मंदिर की नींव पड़ी थी. जबकि साल 1997 में हिमाचल से ज्वाला में की अखंड ज्योति धनबाद लाई गई. नगर भ्रमण के बाद ज्योति को यहां स्थापित किया गया है.

देखें वीडियो
माता के दर्शन को पहुंचने वाले श्रद्धालुओं का कहना है कि दो सालों से कोरोना के कारण मंदिर के अंदर प्रवेश नहीं कर पाने से उन्हें काफी अफसोस होता था. लेकिन इस बार नवरात्र में मां के दर्शन करने का मौका मिल रहा है तो मन मे बहुत खुशी और शांति मिल रही है. वे मां से यह कामना करते हैं कि माता रानी हम सभी को यूंही दर्शन देती रहें. देश और दुनिया में किसी तरह की बीमारी का प्रकोप ना आए.शक्ति मंदिर में नवरात्र पर भक्तों की भीड़ उमड़ने से दुकानदारों में भी खुशी है. दुकानदारों का कहना है कि माता अपने श्रद्धालुओं के ऊपर हमेशा अपनी कृपा बनाए रखें. ताकि हमारा रोजगार भी उनकी कृपा से चलती रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details