झारखंड

jharkhand

धनबाद में लगेंगे विशेष राजस्व शिविर, पायलट प्रोजेक्ट के तहत तीन प्रखंडों में होगा आयोजन

By

Published : Dec 20, 2020, 8:25 PM IST

धनबाद में भारत सरकार और राज्य सरकार की ओर से चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं से अधिक से अधिक लोगों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से आने वाले दिनों में तीन प्रखंडों में विशेष राजस्व शिविर का आयोजन किया जाएगा.

special revenue camp will be organized in dhanbad
धनबाद में लगेंगे विशेष राजस्व शिविर

धनबाद: भारत सरकार और राज्य सरकार की ओर से चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं से अधिक से अधिक लोगों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से आने वाले दिनों में तीन प्रखंडों में विशेष राजस्व शिविर का आयोजन किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंःवृद्ध महिला ने सीएम से की सीएसपी संचालक की शिकायत, हेमंत ने दिए कार्रवाई के निर्देश
इस संबंध में उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने बताया कि धनबाद, गोविंदपुर और बलियापुर प्रखंड में पायलट प्रोजेक्ट के तहत विशेष राजस्व शिविर का आयोजन किया जाएगा. इसमें रैयतों से संवाद स्थापित करते हुए उत्तराधिकारी बंटननामा के तहत उन्हें दाखिल खारिज कराने हेतु प्रेरित किया जाएगा.

उपायुक्त ने बताया कि 21 दिसंबर 2020 को उप-समाहर्ता भूमि सुधार सतीश चंद्रा के नेतृत्व में धनबाद, 23 दिसंबर को अपर समाहर्ता श्याम नारायण राम के नेतृत्व में गोविंदपुर और 26 दिसंबर को अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था चंदन कुमार के नेतृत्व में बलियापुर में विशेष राजस्व शिविर का आयोजन कॉविड 19 की गाइडलाइंस का पालन करते हुए किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details