धनबाद: उपायुक्त सह अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार उमा शंकर सिंह के निर्देश पर शुक्रवार को 12 संवेदनशील क्षेत्रों में स्पेशल रैपिड एंटीजन टेस्ट ड्राइव के तहत 1633 लोगों की जांच की गई. जांच की क्रम में चिरकुंडा चेक पोस्ट में 466 लोगों की जांच में एक, एनएच-2 चेकपोस्ट में 421 की जांच में 3 और आमकुड़ा में 30 की जांच में एक पॉजिटिव मिला.
भूतगढ़िया में 30, मेढा 14, काली पहाड़ी दक्षिण 27, चिरकुंडा 25, वार्ड 16 में 22, निरसा दक्षिण 75, मिडल स्कूल दहीबारी 100, मिडल स्कूल पाथरकुंआ 275 और बड़ा अंबोना में 148 लोगों की जांच में सभी नेगेटिव मिले. दुर्गा मंदिर में 68, बेरा 50, सदर अस्पताल 26, केसी गर्ल्स स्कूल 20, डीएवी पाथरडीह 33, अलकडीहा मिडिल स्कूल 53, कंचनडीह 36, सीएचसी बाघमारा 45, तोपचांची 39, टुंडी 33, गोविंदपुर 87, बलियापुर 28, निरसा में 26 लोगों की जांच की गई.