धनबादःश्रम अधीक्षक प्रवीण कुमार ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने लॉकडाउन की अवधि में श्रमिकों के समक्ष वेतन को लेकर होने वाली परेशानियों को दूर करने की बात कही. उन्होंने बताया कि पूरी सख्ती के साथ सरकारी और निजी संस्थानों में कार्य करने वालों श्रमिकों को वेतन दिलाने का कार्य विभाग कर रहा है.
श्रम अधीक्षक प्रवीण कुमार ने कहा कि ठेका या निजी संस्थानों में काम करने वालों मजदूरों की ओर से शिकायत मिलने पर निश्चित रुप से कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि कई शिकायतें विभाग को मिली हैं, जिसमें कार्रवाई की गई है. सिंदरी हर्ल कंपनी में फरवरी और मार्च महीने का मजदूरों का वेतन बकाया था जिस पर उन्होंने कार्रवाई करते हुए ठेका मजदूरों को उनका वेतन दिलाने का काम किया.
ये भी पढ़ें-धनबाद: पुलिस ने 13 आरोपियों को किया गिरफ्तार, दो गुटों की झड़प में हुई थी मौत