बाघमारा/धनबादः कतरास थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला ने समाजसेवी विजय झा के पुत्र पर छेड़खानी करने का आरोप लगाया है. आरोप लगाने वाली महिला कतरास थाना पहुंची और पुलिस से लिखित शिकायत की जिसके बाद पुलिस विजय झा के आवास पर लगे सीसीटीवी को खंगाला जिसमें विजय झा के बेटे दिखाई दे रहे हैं.
पीड़िता ने बताया कि वह इलाज कराने कतरास रानी बाजार गई हुई थी. इसी क्रम में जब वह वापस लौट रही थी तो उसके साथ छेड़खानी की गई. महिला ने बताया कि शख्स शराब के नशे में था. थाने में मामला दर्ज करने के बाद उसे इंसाफ चाहिए.