धनबाद: ईटीवी भारत की एक बार फिर से असर देखने को मिला है. ईटीवी भारत ने बड़े ही प्रमुखता के साथ साहिबगंज की लड़कियों को दिल्ली में ले जा कर बेचे जाने का मामला प्रमुखता से उठाया था और बरहेट और धनबाद से इस खबर को प्रकाशित किया था. जिसके बाद शनिवार को समाजसेवी अंकित राजगढ़िया ने रांची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की.
धनबाद के समाजसेवी अंकित राजगढ़िया और विवेक बर्णवाल ने मानव तस्करी मामले शनिवार को रांची मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर साहिबगंज जिले में हो रहे मासूम आदिवासी लड़कियों के मानव तस्करी मामले उच्चस्तरीय जांच कमिटी की मांग की और ज्ञापन के साथ सारे सबूत की फाइल उन्हें दी और उन्हें उपहार में किताब भेंट किया.