झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धनबाद पहुंची समाज कल्याण मंत्री जोबा मांझी, कहा-उपचुनाव में महागठबंधन को मिलेगी भारी जीत - उपचुनाव को लेकर सियासी घमासान तेज

झारखंड में 2 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए राजनीतिक सरगर्मी तेज होने लगी हैं. समाज कल्याण मंत्री जोबा मांझी ने धनबाद पहुंचकर पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की.

जोबा मांझी
जोबा मांझी

By

Published : Oct 8, 2020, 10:39 PM IST

धनबादः झारखंड की समाज कल्याण मंत्री जोबा मांझी गुरुवार को धनबाद सर्किट हाउस पहुंची. जहां झामुमो जिला अध्यक्ष रमेश टुडु समेत तमाम पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. सर्किट हाउस में मंत्री ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की एवं उपचुनाव में पार्टी की रणनीतियों से उन्हें अवगत कराया.

देखें पूरी खबर.

यह भी पढ़ेंःबुंडू अनुमंडल अस्पताल में रात्रि सेवा बंद, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा से लगाई गुहार

वहीं मीडिया से बात करते हुए मंत्री ने कहा कि आगामी उपचुनाव में झामुमो समर्थित एवं झामुमो उम्मीदवारों की ही जीत होगी. भाजपा जितना अनर्गल प्रलाप कर ले उसे कोई फायदा नहीं होने वाला. वहीं बिहार विधानसभा चुनाव के संबंध में उन्होंने बताया कि जहां भी पार्टी के जमीनी कार्यकर्ता हैं, वहीं पर झामुमो ने टिकट देने का काम किया है और उनकी जीत भी सुनिश्चित होगी, जबकि लगभग 6 माह पहले धनबाद प्रखंड में अवस्थित सीडीपीओ कार्यालय के गोडाउन में सैकड़ों बोरे MDM का चावल सड़ने के मामले में उन्होंने मामले में फिर से जांच कर दोषियों पर उचित कार्रवाई की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details