धनबाद: पिछले 3 दिनों से मैथन जलापूर्ति व्यवस्था ठप रहने के कारण लोग पानी की किल्लत झेल रहे हैं. इसी बीच जैसे ही उनके पास पानी का टैंकर पहुंचा. लोगों की भारी भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई. लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भूल गए.
पानी के चक्कर में लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भी भूल गए. रविवार को जब इस बस्ती में पानी का टैंकर पहुंचा तो लोग गैलन बाल्टी आदि लेकर टैंकर के इर्द-गिर्द जमा हो गए. किसी ने भी एक दूसरे के बीच दूरी बनाकर नहीं रखी. कोरोना जैसे वैश्विक महामारी के समय जिस सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने पर जिला प्रशासन लोगों से लगातार अपील कर रहा है. उनकी इस अपील को भी लोगों ने नजरअंदाज कर दिया.