धनबाद: जिला एवं सत्र न्यायाधीश उत्तम आनंद (Judge Uttam Anand) की मौत की गुत्थी सुलझाने का एसआईटी (SIT) लगातार प्रयास कर रही है. एसआईटी की टीम इस मामले की कई कड़ी को जोड़कर जांच कर रही है. रंजय सिंह हत्याकांड (Ranjay Singh Murder Case) भी इस घटना की एक अहम कड़ी मानी जा रही है. एसआईटी की टीम मंगलवार को रंजय की पत्नी रूना सिंह और उनके पिता से पूछताछ करेगी. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार एसआईटी की टीम ने रंजय की पत्नी रूमी देवी और पिता बच्चू सिंह से पूछताछ के लिए उन्हें नोटिस भेजा है. 12 घंटे के अंदर दोनों से एसआईटी की टीम पूछताछ कर सकती है.
इसे भी पढे़ं: धनबाद जज मौत मामला : सीसीटीवी फुटेज से उठे सवाल, दो आरोपी गिरफ्तार
रंजय हत्याकांड की सुनवाई जिला एवं सत्र न्यायाधीश उत्तम आनंद की अदालत में चल रही थी. न्यायाधीश की मौत के बाद सीसीटीवी देख कर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यह एक हादसा नहीं, बल्कि हत्या है. सीसीटीव फुटेज के आधार पर बताया जा रहा है कि ऑटो से जान बूझकर जज को टक्कर मारी गई थी. पुलिस घटना से जुड़े तमाम बिंदुओं पर जांच कर रही है. इस मामले में जेल भेजे गए दोनों आरोपियों की ब्रेन मैपिंग और नारकोटिक्स टेस्ट के लिए भी एसआईटी ने कोर्ट से अपील की है. कोर्ट ने भी एसआईटी की अपील को स्वीकार कर लिया है.