धनबाद: बाघमारा के बीसीसीएल ब्लॉक 02 क्षेत्र मे संचालित बेनीडीह केकेआर साइडिंग में कार्यरत सेलपिकर मजदूरों को उचित मजदूरी नहीं मिल रही है. जिससे उनमें नाराजगी है. मजदूरों की मांग को लेकर बिहार कोलियरी कामगार यूनियन ने प्रबंधन के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी है.
इसे लेकर यूनियन के केंद्रीय सचिव जे के झा ने एक प्रेस वार्ता कर जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पास के बीसीसीएल बरौरा क्षेत्र संख्या 01 साइडिंग के सेलपिकर मजदूरों को हाई पावर कमिटी की तय की गई मजदूरी दी जा रही है, लेकिन ब्लॉक 02 प्रबंधन उचित मजदूरी देने में आनाकानी कर रही है.