झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

सिंह मेंशन के 'छोटे युवराज' अब राजनीति में दिखाएंगे दम,  यहां से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव - चुनाव आयोग

बीजेपी झरिया विधायक संजीव सिंह के छोटे भाई सिद्धार्थ गौतम ने धनबाद लोकसभा से चुनाव लड़ने का एलान किया है. 24 फरवरी को चेतना रैली के माध्यम से चुनावी जंग का वह बिगुल फूंकेंगे. उन्होंने बताया कि कोयलांचल का सिंह मेंशन एक राजनीतिक घराना है. इसलिए वह इस चुनावी मैदान में उतर रहे हैं.

जानकारी देते सिद्धार्थ गौतम

By

Published : Feb 7, 2019, 11:40 PM IST

धनबाद: बीजेपी झरिया विधायक संजीव सिंह के छोटे भाई सिद्धार्थ गौतम ने धनबाद लोकसभा से चुनाव लड़ने का एलान किया है. 24 फरवरी को चेतना रैली के माध्यम से चुनावी जंग का वह बिगुल फूंकेंगे. उन्होंने बताया कि कोयलांचल का सिंह मेंशन एक राजनीतिक घराना है. इसलिए वह इस चुनावी मैदान में उतर रहे हैं.

जानकारी देते सिद्धार्थ गौतम


सरायढेला स्थित कुंती निवास में गुरुवार को मीडिया से बातचीत के दौरान सिद्धार्थ गौतम ने कहा कि वह धनबाद कि मूलभूत सुविधाओं के मुद्दे पर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. 24 फरवरी को कोयला नगर स्थित नेहरू कॉम्प्लेक्स में चेतना रैली का आयोजन किया गया है. रैली के दौरान जनसभा में चुनावी जंग का एलान करेंगे.


सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि कोयलांचल का सिंह मेंशन एक राजनीतिक घराना है. इसलिए वह इस चुनावी मैदान में उतर रहे हैं. लोगों के हित का ख्याल रखते हुए वह इस चुनावी समर में उतर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वो धनबाद लोकसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में खड़े होंगे. यदि कोई पार्टी उन्हें टिकट देने के लिए आगे आती है तो उसपर कार्यकर्ताओं की सहमति के बाद निर्णय लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details