धनबाद: जिले के 6 अभ्यर्थियों यूपीएससी में सफलता हासिल की है. इनमें से एक हैं बाघमारा बाजार के रहने वाले शुभम खंडेलवाल. शुभम ने UPSC में 133 वां स्थान हासिल किया है. ये जब दिल्ली से धनबाद पहुंचे तो इनका जोरदार स्वागत हुआ है. धनबाद स्टेशन पर इनके लिए गाजे बाजे का इंतजाम किया गया था.
शुभम का धनबाद रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत किया गया. इनके पहुंचते ही उन्हें फूल माला पहनाया गया और जमकर आतिशबाजी की गई. यहां से वे अपने आवास बाघमारा के लिए रवाना हुए. उनके स्वागत के लिए डुमरा पोस्टऑफिस मोड़ पर ग्रामीण गाजे बाजे के साथ जमा हुए थे. इसके बाद शुभम पास के ही दुर्गा मंदिर में अपने पूरे परिवार के साथ गए और पूजा अर्चना की. यहां उनके साथ लोगों की रैली भी चल रही थी. इस दौरान ग्रामीण शुभम के लिए नारेबाजी करते रहे. हर कोई शुभम की सफलता को लेकर खुशी मना रहा था.
इस दौरान शुभम ने कहा कि इस सफलता का श्रेय वे अपने माता-पिता, परिजन और दोस्तों को देते हैं. उन्होंने कहा कि पढ़ाई के दौरान उनके माता-पिता का उन्हें पूर्ण सहयोग मिलता रहा. उन्होंवने युवाओं को यह संदेश दिया कि पूरी लगन से मेहनत करें और अपना लक्ष्य निर्धारित करें. उन्होंने कहा कि असफलता से विचलित नहीं होना चाहिए. इस परीक्षा के लिए धर्य रखें और सही तैयारी करें, समय के साथ सफलता जरूर मिलेगी.
ये भी पढ़ें:यूपीएससी में बिहार के शुभम कुमार ने किया टॉप, बोले- गौरवान्वित महसूस हो रहा है
शुभम ने 10वीं परीक्षा डीएवी बरोरा से दी थी जिसमें उन्हें 94 प्रतिशत हासिल हुए थे. जबकि 12वीं की परीक्षा डीपीएस बोकारो से पास की थी. 2010 में उन्होंने आईआईटी रुड़की से मैकेनिकल इंजीनियरिग की और फिर कुछ दिनों तक दिल्ली में नौकरी भी की. लेकिन उनका मन नौकरी में नहीं लगा क्योंकि उसका लक्ष्य कुछ और था, फिर उन्होंने यूपीएससी की तैयारी की और सफलता हासिल की.