झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धनबाद: श्रृंगार स्टोर के मालिक ने की आत्महत्या, कई दिनों से था मानसिक रूप से परेशान - रत्नेश खंडेलवाल आत्महत्या न्यूज

धनबाद के कतरास स्थित श्रृंगार स्टोर के मालिक रत्नेश खंडेलवाल ने अपने घर में आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि कई सालों की मेहनत से जिस श्रृंगार स्टोर को रत्नेश ने खड़ा किया था, उस दुकान का बंटवारा हो गया था. जिसके कारण वह कई दिनों से डिप्रेशन में था.

shringar store owner commits suicide
श्रृंगार स्टोर के मालिक रत्नेश ने की आत्महत्या

By

Published : Mar 1, 2021, 1:48 PM IST

धनबाद:कतरास बाजार राजबाड़ी रोड निवासी श्रृंगार स्टोर के मालिक रत्नेश खंडेलवाल ने अपने घर में आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मृतक के घर पहुंची और छानबीन करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया.

ये भी पढे़ं-धनबादः बंधक बनाकर व्यवसायी के घर 15 लाख की डकैती, किचन की खिड़की से हुए थे दाखिल


मानसिक तनाव में था रत्नेश

रत्नेश खंडेलवाल की उम्र 45 साल थी. उसके परिवार में पत्नी समेत दो बेटे और एक बेटी है. बताया जा रहा है कि कई सालों की मेहनत से जिस श्रृंगार स्टोर को रत्नेश ने खड़ा किया था, उस दुकान का बंटवारा हो गया था. जिसके तनाव को वह झेल नहीं पाया और डिप्रेशन में चला गया. दुकान का एक बड़ा हिस्सा छोटे भाई सचिन खंडेलवाल के हिस्से चली गई और रत्नेश को बदले में गिफ्ट आइटम बेचने के लिए उसी दुकान के कॉर्नर में एक जगह मिली. जहां रत्नेश, उसकी पत्नी और बेटे ने गिफ्ट आइटम और महिलाओं के लिए कपड़े की दुकान की ओपनिंग कुछ ही दिनों पहले की थी. कतरास पुलिस ने कहा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details