झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धनबाद नगर निगम में 2 जनवरी से निजी एजेंसी करेगी प्रॉपर्टी टैक्स की वसूली, निगम से हुआ करार - धनबाद नगर निगम

धनबाद नगर निगम की प्रॉपर्टी टैक्श कलेक्शन का कार्य अब श्री पब्लिकेशन करेगी. श्री पब्लिकेशन का चयन टैक्स कलेक्शन में तीन सालों के लिए किया गया है.

tax collection work in Dhanbad
प्रॉपर्टी टैक्स की वसूली

By

Published : Dec 31, 2020, 8:14 AM IST

धनबाद: नगर निगम की प्रॉपर्टी टैक्स कलेक्शन का कार्य अब निजी एजेंसी करेगी. श्री पब्लिकेशन टैक्स कलेक्शन का कार्य 2 जनवरी 2021 से शुरू करेगी. साल 2014 से 2017 तक रितिका प्रिन्टेक टैक्स कलेक्शन का काम कर रही थी उसके बाद निगम जून 2017 से खुद टैक्स कलेक्शन का काम कर रही थी.

ये भी पढे़ं:नया साल 2021ः मसानजोर डैम में उमड़े सैलानी, जश्न में डूबे लोग

श्री पब्लिकेशन का चयन टैक्स कलेक्शन में तीन सालों के लिए किया गया है. निगम के साथ एजेंसी का करार हुआ है. सभी 55 वार्ड में सर्वे का कार्य एजेंसी शुरू कर चुकी है. कुल टैक्स कलेक्शन का 7.34 फीसदी हिस्सा एजेंसी लेगी. फिलहाल, नगर निगम करीब 2 करोड़ का टैक्स कलेक्शन खुद कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details