झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बेंगलुरु से श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहुंची धनबाद, प्रवासी मजदूरों को फूड पैकेट देकर बसों से भेजा गया घर - Screening of migrant workers at Dhanbad station

धनबाद रेलवे स्टेशन में लॉकडाउन घोषित होने के बाद फंसे प्रवासी श्रमिकों को लेकर लगातार स्पेशल ट्रेनें पहुंच रही हैं. इसी कड़ी में आज बेंगलुरु से 680 प्रवासी श्रमिकों को लेकर स्पेशल ट्रेन धनबाद पहुंची.

Migrant workers arrived in Dhanbad sent home by buses
बेंगलुरु से श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहुंची धनबाद

By

Published : May 28, 2020, 9:07 PM IST

धनबाद: लॉकडाउन में कर्नाटक में फंसे झारखंड के विभिन्न जिलों के श्रमिक को लेकर आज बैंगलुरू से चली स्पेशल ट्रेन धनबाद पहुंची है. स्पेशल ट्रेन से सरायकेला खरसावां के 5, पूर्वी सिंहभूम के 30, पश्चिमी सिंहभूम के 157, रांची के 32, चतरा के 24, पलामू के 11, हजारीबाग के 43, दुमका के 18, पाकुड़ के 11, गिरिडीह के 63, गढ़वा के 17 श्रमिक हैं.

वहीं, लातेहार के 15, देवघर के 28, रामगढ़ के 17, बोकारो के 37, गोड्डा के 47, कोडरमा के 14, सिमडेगा के 36, गुमला के 17, खूंटी के 2, जामताड़ा के 4, साहेबगंज का एक, पुरुलिया (पश्चिम बंगाल) के 3 और अन्य 48 श्रमिक धनबाद पहुंचे हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सभी की थर्मल स्क्रीनिंग की गई. श्रमिकों के सेनिटाइजर से हैंडवॉश कराए गए और मास्क दिया गया. फूड पैकेट और पानी देकर उन्हें संबंधित जिले की बसों में बिठाया गया. श्रमिकों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए 37 वाहनों का प्रबंध किया गया.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details