धनबादः कोरोना महामारी को लेकर देशभर में चल रहे अनलॉक-1 में केंद्र सरकार की तर्ज पर राज्य सरकार ने भी अधिकांश दुकानों को खोलने की इजाजत दे दी है, लेकिन कपड़ा, रेडीमेड, जूते- चप्पल कॉस्मेटिक जैसे कुछ सामानों की दुकानों को खोलने पर अभी भी पाबंदी है. ऐसी स्थिति में उनका आक्रोश बढ़ता जा रहा है, उन्होंने शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन कर सरकार से दुकानें खोलने की मांग की है.
धनबादः दुकानदारों ने शांतिपूर्वक किया विरोध, सरकार से अन्य दुकानें भी खोलने की मांग की - लॉकडाउन के कारण दुकानदारों ने शांतिपूर्ण किया प्रदर्शन
कोरोना महामारी को लेकर देशभर में चल रहे अनलॉक-1 में केंद्र सरकार की तर्ज पर राज्य सरकार ने भी अधिकांश दुकानों को खोलने की इजाजत दे दी है. लेकिन जूता, कपड़ा, कॉस्मेटिक की दुकानों पर ताला लगा रहेगा. ऐसे में धनबाद में दुकानदारों ने शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन कर सरकार से दुकानें खोलने की मांग की है.
![धनबादः दुकानदारों ने शांतिपूर्वक किया विरोध, सरकार से अन्य दुकानें भी खोलने की मांग की Shopkeepers protest peacefully](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-02:48-jh-dha-02-virodh-pkg-jh10002-03062020125024-0306f-00918-641.jpg)
ये भी पढ़ें-रामगढ़ः चुटूपालू घाटी में भीषण सड़क हादसा, 3 की मौत, 1 घायल
कोयलांचल के सभी इलाकों में ऐसे दुकानदारों ने अपने-अपने तरीके से विरोध करना शुरू कर दिया है और वे राज्य सरकार के मुखिया तक अपनी बात पहुंचाने में लगे हुए हैं. बुधवार को धनबाद के पुराना बाजार में दुकानदारों ने अपने हाथों तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया और नाराजगी जताई. उन्होंने सरकार से ऐसे सामग्रियों की दुकानों को खोलने के लिए कुछ समय निर्धारित करने या फिर दिन तय करने की मांग की है. ताकि उनका घर-परिवार भी चल सके. दुकानदारों ने अपनी मांगें पूरी नहीं होने तक शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन जारी रखने की घोषणा की है.