झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

JMM सुप्रीमो शिबू सोरेन का 76वां जन्मदिन, कार्यकर्ताओं ने कुष्ठ रोगियों के बीच बांटे कंबल - शिबू सोरेन का 76वां जन्मदिन

धनबाद के तेलीपाड़ा स्थित जिला कार्यालय में जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन का 76वां जन्मदिन मनाया गया. सभी ने शिबू सोरेन के दीर्घायु की कामना की. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने केक काटा. इसके साथ ही बरमसिया कुष्ठ आश्रम में कुष्ठ पीड़ितों के बीच कंबल का वितरण किया.

Shibu Soren 76th Birthday in dhanbad
शिबू सोरेन

By

Published : Jan 11, 2020, 8:42 PM IST

धनबाद: जिले के तेलीपाड़ा स्थित जिला कार्यालय में जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन का 76वां जन्मदिन मनाया गया. इस दौरान जेएमएम कार्यकर्ताओं ने केक काटा और उनकी दीर्घायु की कामना की. इसके साथ ही कार्यकर्ताओं ने इस अवसर पर कुष्ठ रोगियों के बीच कंबल का वितरण भी किया.

देखिए पूरी खबर

जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन के 76 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में धनबाद में उनका जन्मदिन जेएमएम कार्यकर्ताओं ने बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया. सभी ने शिबू सोरेन के दीर्घायु की कामना की. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने केक काटा. इसके साथ ही बरमसिया कुष्ठ आश्रम में कुष्ठ पीड़ितों के बीच कंबल का वितरण किया.

ये भी पढ़ें:मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने PM मोदी से की मुलाकात, ट्राइबल यूनिवर्सिटी पर मदद का मिला आश्वासन

इस मौके पर उपस्थित जिला अध्यक्ष रमेश दुबे ने कहा कि झारखंड आंदोलन के लिए शिबू सोरेन ने अपना पूरा जीवन न्योछावर कर दिया. उनकी युवावस्था आंदोलन में ही बीत गई. हमेशा से ही वह गरीबों की आवाज बनने का काम किया है. उन्होंने कहा कि झारखंड को आगे बढ़ाने के लिए हमेशा उनका मार्गदर्शन मिलता रहे यही ईश्वर से कामना करता हूं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details