धनबाद: जिले के तेलीपाड़ा स्थित जिला कार्यालय में जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन का 76वां जन्मदिन मनाया गया. इस दौरान जेएमएम कार्यकर्ताओं ने केक काटा और उनकी दीर्घायु की कामना की. इसके साथ ही कार्यकर्ताओं ने इस अवसर पर कुष्ठ रोगियों के बीच कंबल का वितरण भी किया.
जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन के 76 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में धनबाद में उनका जन्मदिन जेएमएम कार्यकर्ताओं ने बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया. सभी ने शिबू सोरेन के दीर्घायु की कामना की. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने केक काटा. इसके साथ ही बरमसिया कुष्ठ आश्रम में कुष्ठ पीड़ितों के बीच कंबल का वितरण किया.