धनबाद: छत्तीसगढ़ के कांकेर में हुए नक्सली हमले में शहीद इसरार के शव को तिरंगा यात्रा के साथ सुपुर्दे खाक कर दिया गया. नक्सली मुठभेड़ में शहीद जवान इसरार खान का पार्थिव शरीर उनके निवास झरिया के साउथ गोलकडीह पहुंचा.
झारखंड के लाल इसरार का शव पहुंचा पैतृक गांव, हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारों के बीच हुए सुपुर्दे खाक - youth of Dhanbad killed in Chhattisgarh
शहीद इसरार का पार्थिव शरीर शुक्रवार को राजधानी रांची लाया गया. इसके बाद उनके धनबाद स्थित निवास पर शनिवार को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया. शहीद इसरार का शव सम्मान और तिरंगा यात्रा के साथ हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारों के बीच कब्रिस्तान पहुंचा.
शहीद इसरार का पार्थिव शरीर शुक्रवार को राजधानी रांची लाया गया. इसके बाद उनके धनबाद स्थित निवास पर शनिवार को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया. शहीद इसरार का शव सम्मान और तिरंगा यात्रा के साथ हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारों के बीच कब्रिस्तान पहुंचा.
इस दौरान शहीद की अंतिम यात्रा में भारी संख्या में लोगों ने शिरकत की. होरलाडीह कब्रिस्तान में ही बीएसएफ के जवानों की और से गार्ड ऑफ ऑनर और फायरिंग कर सलामी दी गई. इस दौरान जिला बल भी मुस्तैद रही. सलामी के बाद जनाजे की जवाज़ अदा की गई.