झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

नीरज तिवारी हत्याकांड का खुलासाः सात आरोपी गिरफ्तार, वारदात में इस्तेमाल पिस्तौल बरामद - crime news

धनबाद पुलिस ने नीरज तिवारी हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. इस मामले में सात आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा इनके पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं.

seven-accused-arrested-in-neeraj-tiwari-murder-case-in-dhanbad
नीरज तिवारी हत्याकांड का खुलासा

By

Published : Sep 13, 2021, 5:15 PM IST

धनबादः पिछले दिनों कतरास में नीरज तिवारी के ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. पुलिस ने सात आरोपियों को इस मामले में गिरफ्तार किया है. घटना में इस्तेमाल हुआ वाहन, पिस्तौल समेत अन्य सामान पुलिस ने जब्त किए हैं.

इसे भी पढ़ें- धनबाद में दो गुटों में ताबड़तोड़ फायरिंग, एक की मौत


सोमवार को एसएससी संजीव कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि नीरज तिवारी की ओर से रौनक गुप्ता और राहुल गुप्ता के खिलाफ षडयंत्र के तहत हत्या करने की प्राथमिकी कतरास थाना में दर्ज कराई गई थी. पुलिस की ओर से गठित टीम ने छापेमारी कर हत्या में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर ली गई है.

देखें पूरी खबर
इस कार्रवाई में रौनक गुप्ता, राहुल गुप्ता, दिलीप यादव, गणेश गुप्ता, सुजल गुप्ता, प्रिंस स्वर्णकार और प्रिय रंजन की गिरफ्तारी हुई है. इनके पास से वारदात में इस्तेमाल काले रंग की पल्सर बाइक, स्कॉर्पियो, दो बिना नंबर की बाइक, तीन पिस्टल और जिंदा कारतूस पुलिस ने बरामद किया है.एसएसपी के मुताबिक नीरज तिवारी और रौनक गुप्ता के बीच पुरानी दुश्मनी थी. हत्या के दो दिन पहले ही रौनक गुप्ता जेल से बाहर आया था. जेल से बाहर आने के बाद उसे इस बात की आशंका सता रही थी कि उसकी नीरज तिवारी हत्या करा देगा. जिसके बाद रौनक गुप्ता ने नीरज तिवारी की सुनियोजित तरीके से हत्या करा दी, रौनक गुप्ता ही नीरज तिवारी की हत्या का मुख्य सूत्रधार है.


कतरास के राजस्थानी धर्मशाला के समीप 2 सितंबर की रात ताबड़तोड़ फायरिंग की गई थी. जिसमें नीरज तिवारी को गोली लगी थी. अस्पताल पहुंचने के बाद नीरज तिवारी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था. इस घटना में रौनक गुप्ता और राहुल गुप्ता को भी गोली लगी थी, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details