धनबादः बाघमारा धर्माबांध ओपी अंतर्गत नीचे देवघरा निवासी राजेश रवानी (30) युवक का शव संदिग्ध अवस्था में मिला. मृतक का शव जमीन से सटी पेड़ की एक डाली से लटका हुआ पाया गया. सुबह कुछ लोगो ने शव को लटकते हुए देखा, जिसके बाद शव मिलने की खबर गांव में फैल गई.
धनबादः पेड़ से लटकता शव मिलने से सनसनी, हत्या की आशंका - धनबाद में युवक की मौत
धनबाद के बाघमारा में संदिग्ध अवस्था में पेड़ की डाली में एक युवक का झूलता शव मिलने पर इलाके में सनसनी फैल गई. युवक की पहचान देवघरा निवासी राजेश रवानी के रूप में हुई है.
युवक का शव
युवक की परिजनों को भी इसकी खबर मिली. गांव वालों ने इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दी. युवक का शव इस तरह जंगल में पाए जाने से लोग सकते में हैं. लोगों ने आशंका जतायी है कि मृतक की कहीं और हत्या कर शव को यहां लाकर लटका दिया गया है. मृतक के परिवार में पत्नी सहित दो बच्चे हैं. युवक रविवार सुबह से ही गायब था. युवक की शाम तक परिवार से मोबाइल पर बातचीत भी हुई थी, उसके बाद मृतक का मोबाइल बंद बताने लगा. इसके बाद उसका शव गांव के बाहर मिला.