झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

भारत बंद को लेकर धनबाद स्टेशन पर बढ़ाई गई सुरक्षा, चप्पे चप्पे पर तैनात हैं सुरक्षाबल - धनबाद की खबर

भारत बंद को देखते हुए धनबाद रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा सख्त कर दी गई है. स्टेशन परिसर के आस पास के सभी चौक चौराहों पर भारी पुलिस बलों की तैनाती की गई है. सभी प्रकार के वाहनों का स्टेशन परिसर में इंट्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

dhanbad-railway-station
धनबाद रेलवे स्टेशन

By

Published : Jun 20, 2022, 10:10 AM IST

Updated : Jun 20, 2022, 10:24 AM IST

धनबाद: केंद्र सरकार की सेना बहाली की नई प्रक्रिया अग्निपथ योजना का पूरे देश भर में विरोध देखा जा रहा है. योजना के विरोध में आज भारत बंद का आह्वान किया गया है. झारखंड में भी भारत बंद को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त की गई है. बंद के दौरान धनबाद रेलवे स्टेशन पर उपद्रवी किसी हिंसक घटना को अंजाम नहीं दे सकें इसके लिए स्टेशन परिसर को अभेद्य किले में तब्दील कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें:- Agnipath Scheme Protest: धनबाद से कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव, एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेन भी शामिल

धनबाद रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा सख्त: भारत बंद को देखते हुए रेलवे स्टेशन के चप्पे चप्पे पर सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. स्टेशन आने जाने वाले सभी चौक चौराहों पर पुलिस की गश्ती बढ़ा दी गई है. किसी भी वाहन को स्टेशन परिसर में घुसने की इजाजत नहीं है. यात्रियों को भी पैदल ही स्टेशन परिसर में घूसने की इजाजत दी जा रही है. सख्त सुरक्षा व्यवस्था और हंगामे की आशंका के बीच स्टेशन पहुंच रहे यात्री काफी परेशान दिखे. यात्रियों का कहना है कि योजना का विरोध अगर छात्रों को करना है तो वह लोकतांत्रिक ढंग से कर सकते हैं. आगजनी, हिंसा और तोड़फोड़ से आम लोगों को ही नुकसान होता है.

देखें पूरी खबर

अग्निपथ स्कीम के विरोध में हुआ था हंगामा: बता दें कि बीते दिनों धनबाद रेलवे स्टेशन पर अग्निपथ योजना के विरोध में छात्रों ने काफी हंगामा मचाया था. ट्रैक को छात्रों के द्वारा जाम कर दिया गया था. जिसके बाद कई घंटे तक अप और डाउन दोनों तरफ से ट्रेनों की आवाजाही ठप कर दी गई थी. जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद ट्रैक से छात्रों को हटाया था. इसी विरोध की आशंका को देखते हुए रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा सख्त की गई है.

Last Updated : Jun 20, 2022, 10:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details