धनबाद: एक तरफ कोरोना का कहर पूरे देश में व्याप्त है, लोग दहशत में हैं. वहीं, दूसरी तरफ लोग अपनी गलत हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. मास्क और सैनिटाइजर जैसी जरूरत वाली चीजों की भी कालाबाजारी जोरों पर है. इसे लेकर धनबाद जिला प्रशासन ने छापेमारी भी की, और कार्रवाई का भरोसा भी दिया.
ये भी पढ़ें-भारत में कोरोना : 315 हुई मरीजों की संख्या, राजस्थान में 31 मार्च तक लॉकडाउन
गौरतलब है कि पूरे विश्व के साथ-साथ कोरोना ने भारत में भी अपना पांव पसार रहा है. हालांकि, झारखंड में अभी तक एक भी मरीज की पुष्टि नहीं हो पाई है. एहतियात अगर नहीं बरता जाएगा तो पांव पसारने में इस वायरस को देर भी नहीं लगेगी. वहीं, कोरोना के इस दहशत के बावजूद भी लोग कालाबाजारी करने से बाज नहीं आ रहे हैं.
बता दें कि कोरोना से बचाव के लिए सबसे पहले मास्क और सैनिटाइजर जैसी जरूरी चीजों की सबसे पहली जरूरत है जो मेडिकल स्टोर में उपलब्ध है. लेकिन, मेडिकल स्टोर कालाबाजारी करने पर उतारू हो चुके हैं. इस सिलसिले में गुप्त सूचना के आधार पर धनबाद एसडीएम ग्राहक बनकर एक मेडिकल स्टोर पर पहुंचे और उन्होंने कालाबाजारी कर रहे मेडिकल स्टोर के लोगों को रंगे हाथ पकड़ा.
जानकारी के अनुसार, जिले के सरायढेला इलाके में अवस्थित मदन मेडिकल में कालाबाजारी की जा रही थी. जब वहां पर खुद धनबाद एसडीएम राज्य महेश्वरम ग्राहक बनकर पहुंचे तो उनसे भी अधिक मूल्य वसूल कर मास्क दिया गया. उन्होंने तत्काल ड्रग इंस्पेक्टर को इसकी जानकारी दी और दुकान को सील करने की प्रक्रिया संबंधित कार्रवाई की गई. धनबाद एसडीएम उसके बाद और भी कई मेडिकल स्टोर में गए और इस प्रकार की कालाबाजारी को लेकर छापेमारी की. उन्होंने कहा कि आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत जिन दुकानों पर इस प्रकार की कालाबाजारी हो रही है उस पर कार्रवाई की जाएगी.
एक तरफ पूरे देश में कोरोना का कहर है, लेकिन कालाबाजारी करने वाले लोग सिर्फ और सिर्फ अपनी भलाई के लिए लोगों की जेब पर डाका डाल रहे हैं और लोगों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं यह गंभीर विषय है. अगर इस प्रकार यह सब जारी रहता है तो कोरोना वायरस को हरा पाना काफी कठिन हो जाएगा.