झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पड़ोसी ने घर में घुस कर दंपती को पीटा, पति की मौत, नाबालिग से ज्यादती की कोशिश - दंपती को पीटा

धनबाद में बदले की आग में एक पड़ोसी ने अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर घर में घुसकर दंपती की पिटाई की. जिसमें पति की मौत हो गई और पत्नी स्थिति नाजुक बनी हुई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

दंपती की पिटाई

By

Published : Sep 4, 2019, 11:36 AM IST

धनबादः जिले के केंदुआडीह थाना क्षेत्र में फिर एक मारपीट का मामला सामने आया है. जिसमें किसी बात का बदला लेने को लेकर एक परिवार के दो लोगों को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. जिसमें से एक घायल शख्स की रिम्स ले जाते वक्त मौत हो गई. वहीं परिवार की नाबालिग बेटी के साथ गलत करने की कोशिश की गई. मारपीट की वारदात के बाद दंपती को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया था. जहां से पति को रांची रेफर किया गया, लेकिन रास्त में ही उसकी मौत हो गई. पत्नी की स्थिति नाजुक बनी हुई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

देखें पूरी खबर

केंदुआडीह थाना क्षेत्र में मारपीट और दबंगई का मामला सामने आया है. दरअसल, देर रात एक पड़ोसी अपने रिश्देदारों के साथ हथियार लेकर एक घर में घुस आया और दंपती पर हमला करने लगा. लोहे की रॉड और लाठी डंडे से परिवार वालों पर हमला करने लगा जिससे पति-पत्नी अधमरे होकर जमीन पर गिर गए. मारपीट में नाबालिग बच्ची घायल हो गई. उसी दौरान कुछ बदमाशों ने नाबालिग से ज्यादती का प्रयास भी किया. जहां से उसने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई.

नाबिलग ने भागकर बचाई जान
नाबालिग के मुताबिक पड़ोस के रहनेवाले अन्य लोग दरवाजा तोड़कर अचानक घर में घुस आए. ये सभी मिलकर उसके पिता और माता के साथ मारपीट करने लगे. इन लोगों के द्वारा बच्ची के साथ भी मारपीट की गई. मारपीट के दौरान माता-पिता बेहोश हो गए तब उनलोगों ने उसके साथ ज्यादती करने की कोशिश की. उसने घर से भागकर अपनी जान बचाई.

बच्चे को पीटने से रोकने का लिया बदला
बच्ची ने बताया कि उसका चार साल का छोटा भाई घर के समीप खेल रहा था. किसी बात को लेकर उसके भाई के साथ पड़ोसी मारपीट करने लगे. जिसे देखते ही उसके पिता ने मौके पर पहुंच उसे डांटने लगा तो पड़ोसी आग बबूला हो उठा और इसका बदला लेने वो अपने परिजनों के साथ मारपीट करने उसके घर पहुंच गया.

ये भी पढ़ें-खूंटी में हॉकी खिलाड़ी की गोली मारकर हत्या, अपराधियों ने माओवादी जिंदाबाद के लगाए नारे

लोगों के जुटते ही फारार हुए हमलावर
जबतक आसपास के लोग जुटते हमलावर फरार हो चुके थे. बच्ची ने बताया कि उनके हांथ में बंदूक थी और पुलिस शिकायत नहीं करने की धमकी भी दी. मामले की जानकारी के बाद स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद घायलों को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया. वहीं, माता-पिता दोनों की हालत काफी नाजुक थी. पिता को पीएमसीएच से रांची रिम्स रेफर कर दिया गया, रांची ले जाने के क्रम में उसने दम तोड़ दिया.

बच्ची का लिखित बयान लिया गया
इधर, मौके पर उपस्थित केंदुआडीह थाना के एएसआई सुदामा प्रसाद ने बताया कि बच्ची का लिखित बयान लिया गया है. मामले की जांच के बाद आगे विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details