धनबाद: जिले में स्कूल वैन संचालकों की हड़ताल ने बच्चों और अभिभावकों की परेशानी बढ़ा दी है. सड़कों पर एक भी स्कूल वैन नजर नहीं आया. बाइक और अन्य साधनों से अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने पहुंचे. कुछ अभिभावकों ने स्कूल वैन संचालकों की हड़ताल को जायज ठहराया तो कुछ ने बच्चों की सुरक्षा का हवाला देते हुए प्रशासन के आदेश को सही ठहराया है.
जिले के कार्मिक नगर स्थित डीपीएस में अपने बच्चे को पहुंचाने आए दिलीप सिंह ने कहा कि सब काम छोड़कर बच्चे को स्कूल पहुंचाना पड़ रहा है. अब तो ऐसा लगता है कि हमारा ऑफिस छूटेगा या फिर बच्चों का स्कूल. वैन संचालकों की हड़ताल को उन्होंने जायज ठहराया है, उन्होंने कहा कि इतने दिनों से वैन के ड्राइवर के भरोसे ही बच्चे घर से स्कूल आना जाना करते हैं. संजीव रंजन ने प्रशासन के आदेश को सही ठहराया और कहा कि प्रशासन के आदेश के कारण वैन संचालकों की हुई हड़ताल से थोड़ी परेशानी जरूर बढ़ी है लेकिन बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़ बिल्कुल भी ठीक नहीं है. स्कूल वैन को कॉमर्शियल रजिस्ट्रेशन कराने पर उन्होंने आपत्ति जतायी है.