झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

SC आयोग के चेयरमैन ने की जमींदोज घटना की जांच, कहा- दोषियों पर होगी कार्रवाई - बीसीसीएल के खिलाफ होगी कार्रवाई

झारखंड राज्य अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन शिवधारी राम और सचिव राकेश रोशन ने झरिया के बस्ताकोला पहुंचकर उस घटनास्थल का निरीक्षण किया, जहां पिछले दिनों जमीन धंसने से एक महिला जिंदा दफन हो गई थी. उन्होंने कहा कि भू-धंसान क्षेत्र से लोगों को सुरक्षित करने के लिए भारत सरकार ने 700 करोड़ की राशि स्वीकृत की. लेकिन स्थानीय स्तर पर उस राशि का कहीं न कही दुरूपयोग किया गया.

SC Commission chairman said action will be taken against BCCL
SC आयोग के चेयरमैन ने की जमींदोज घटना की जांच

By

Published : Dec 31, 2020, 5:53 PM IST

Updated : Dec 31, 2020, 6:42 PM IST

धनबाद: झारखंड राज्य अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन शिवधारी राम और सचिव राकेश रोशन ने झरिया के बस्ताकोला पहुंचकर उस घटनास्थल का निरीक्षण किया, जहां पिछले दिनों जमीन धंसने से एक महिला जिंदा दफन हो गई थी. अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन शिवधारी राम सचिव राकेश रोशन ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया. निरीक्षण के दौरान झरिया भाजपा नेता रागिनी सिंह भी मौजूद रहीं.

देखें पूरी खबर
आयोग के चैयरमेन ने कहा कि दौरे का एक मात्र मकसद पिछले दिनों घटी घटना की जानकारी हासिल कर दोषी कौन है, इसका पता लगाना और आश्रित परिवार को उचित मुआवजा दिलाना है. साथ ही उन्होंने कहा कि भू-धंसान क्षेत्र से लोगों को सुरक्षित करने के लिए भारत सरकार ने 700 करोड़ की राशि स्वीकृत की. लेकिन स्थानीय स्तर पर उस राशि का कहीं न कहीं दुरूपयोग किया गया. पीड़ित परिवार के लोगों से बात की है, जो भी दोषी पाए जाएंगे उन पर आयोग उचित कार्रवाई करेगा.

ये भी पढे़ं:जमशेदपुर: राज्यस्तरीय एथलेटिक्स में स्वर्ण पदक विजेता विधि का अभिनंदन, पूर्व बीजेपी जिलाध्यक्ष ने बढ़ाया हौसला

वहीं, बीसीसीएल बस्ताकोला जीएम सोमेन चटर्जी ने कहा कि पूरा क्षेत्र अग्नि प्रभावित क्षेत्र पहले ही घोषित कर दिया गया है. सर्वे भी कर लिया गया, लेकिन लोग हटने को तैयार नहीं हैं. लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेजने का प्रयास किया जा है. झारखंड राज्य सचिव राकेश रौशन ने कहा कि इस घटना में जांच के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा उसे बख्शा नहीं जाएगा.

Last Updated : Dec 31, 2020, 6:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details