धनबादः रोटरी क्लब ऑफ धनबाद की ओर से संचालित दिव्यांग बच्चों के विशेष विद्यालय जीवन ज्योति में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया प्रशासनिक कार्यालय की ओर से दान उत्सव समारोह का आयोजन किया. इसके तहत एसबीआई के धनबाद प्रशासनिक कार्यालय की ओर से विद्यालय के दिव्यांग बच्चों के प्रशिक्षण के लिए 5 कंप्यूटर सिस्टम दान किया.
ये भी पढ़ें-प्रोजेक्ट भवन पहुंचा टाना भगतों का दल, रामेश्वर उरांव ने न्याय का दिलाया भरोसा
कार्यक्रम की शुरुआत में बच्चों ने आगंतुकों को स्वनिर्मित पुष्प गुच्छ और मोमेंटो प्रदान किए. जीवन ज्योति विद्यालय की प्राचार्या अपर्णा दास ने सभी को बताया कि विगत 31 वर्षों से जीवन ज्योति विद्यालय धनबाद में दिव्यांग बच्चों को शिक्षण-प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य करती आ रही है. शिवानंद प्रसाद (सहायक महाप्रबंधक, एसबीआई), अशोक कुमार तिवारी (मुख्य प्रबंधक, एसबीआई) और सोमनाथ चटर्जी (उपप्रबंधक, एसबीआई) ने जीवन ज्योति के किए जा रहे इस अभूतपूर्व कार्यों की प्रशंसा करते हुए भविष्य में भी हरसंभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया.
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से एसबीआई के सहायक महाप्रबंधक शिवानंद प्रसाद, मुख्य प्रबंधक अशोक कुमार तिवारी, सोमनाथ चटर्जी, जीवन ज्योति की प्राचार्या अपर्णा दास और जीवन ज्योति विद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित थे.