झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धनबाद में सावन महोत्सव का आयोजन, रंगारंग कार्यक्रम का किया आगाज - कार्यक्रम में बच्चों द्वारा स्वच्छता को लेकर कविता प्रस्तुत

धनबाद के बाघमारा में सावन को लेकर कई गीत, नृत्य जैसे कार्यक्रम का आयोजन किए जाते है. वहीं बाघमारा माहुरी महिला समिति द्वारा सावन महोत्सव का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में महिलाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया, साथ ही बच्चों के शामिल होने से आकर्षण का केंद्र बन गया.

सावन महोत्सव में महिलाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया

By

Published : Aug 11, 2019, 8:57 PM IST

धनबाद: जिले में रविवार को सावन महोत्सव का आयोजन किया गया. इस महोत्सव का आयोजन बाघमारा माहुरी महिला समिति द्वारा डुमरा सामुदायिक भवन में किया गया. इस सावन महोत्सव में तरह-तरह की प्रतियोगिताएं की गई. जिसमें प्रथम स्थान पर शांति देवी, द्वितीय उपमा तरवे, तृतीय अलका देवी रही. वहीं, बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम महोत्सव का आकर्षण का केंद्र बना रहा.


कार्यक्रम में बच्चों द्वारा स्वच्छता को लेकर कविता प्रस्तुत किया गया. इसके अलावा बच्चों द्वारा गीत संगीत, नृत्य प्रस्तुत किया गया. इस कार्यक्रम में बाघमारा, हरिणा, नवागढ़, फुलारीटाड़ आदि स्थानों से माहुरी समाज के दर्जनों महिलाएं शामिल हुईं. मौके पर महिला समिति अध्यक्ष रीना देवी, उपाध्यक्ष पूनम देवी सहित कई गणमान्य लोग पहुंची.

ये भी देखें- धनबाद: खेल के मैदान में बना गोफ, गैस रिसाव से लोगों में दहशत

ABOUT THE AUTHOR

...view details