झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

सर्वधर्म सामूहिक विवाह पर कोरोना की मार, महज 15 जोड़ों की हुई शादी - धनबाद में सर्वधर्म सामूहिक विवाह का आयोजन की खबर

धनबाद में सर्वधर्म सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया. कोरोना महामारी के कारण इस साल सिर्फ 15 जोड़ों की शादी हुई. जबकि हर साल 100 से अधिक जोड़ों की शादी की जाती थी.

sarvadharma-mass-wedding-organized-in-dhanbad
सर्वधर्म सामूहिक विवाह

By

Published : Jan 17, 2021, 5:34 PM IST

धनबाद: जिला के गोल्फ ग्राउंड मैदान में हर साल की तरह इस साल भी सर्वधर्म सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया. हर साल 100 से अधिक जोड़ों की शादी की जाती थी लेकिन इस साल कोरोना कहर के कारण मात्र 15 जोड़ों की शादी हुई. अब तक इस मंच पर 500 से अधिक जोड़ों की शादी हो चुकी है.

देखें पूरी खबर


सर्वधर्म सामूहिक विवाह समिति ने वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण के एहतियात को ध्यान में रखते हुए मात्र 15 जोड़ों की सामूहिक शादी का निर्णय लिया. जिसमें कोरोना और पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए पूरी एहतियात का पालन करते हुए पॉल्यूशन फ्री ई-रिक्शा से बारात निकाली गई. जिसके बाद गोल्फ ग्राउंड पहुंचते ही 15 ई-रिक्शा में सवार दूल्हों की अद्भुत बारात यात्रा के दौरान परिजन खुशी से नाचते झूमते देखे गए.

ये भी पढ़े-सरायकेला में मंत्री चंपई सोरेन ने कहा- शहीदों के परिजनों को सरकार जल्द देगी सरकारी नौकरी

गोल्फ ग्राउंड मैदान में स्वागत के लिए तैयार लड़की पक्ष ने स्वागत किया और उसके बाद समधी मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया. आयोजकों ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस प्रकार की शादी का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण की रक्षा और दहेज मुक्त शादी करवाना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details